ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बने तनाव के बीच फिल्म बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से मिलने के लिए आज जम्मू के फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने पाक फायरिंग में शहीद जवान गुरनाम सिंह, जितेंद्र कुमार और सुशील कुमार को श्रदांजिल दी। साथ ही जवानों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय के पडांल में पहुंचते ही 'भारत माता की जय' के नारे गुंजने लगे और जवान तिंरगा लहराने लगे। अक्षय ने कहा कि वो खुद को भाग्‍यशाली महसूस कर रहे हैं, जो उन्‍हें सैनिकों से मिलने का मौका मिला है। अक्षय ने सैनिकों से मुलाकात कर उन्‍हें रीयल हीरो बताया। उन्‍होंने कहा, 'मैं फिल्मों का हीरो हूं, आप रियल हीरो हैं। मैंने खुद को हमेशा एक रील हीरो (फिल्‍म का हीरो) कहा है। देश के असली हीरो तो आपलोग हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख