ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दंगल’ लगभग दो साल के इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आमिर की पिछली फिल्म ‘पीके’ 19 दिसंबर 2014 को रिलीज हुई थी। ठीक दो साल बाद 23 दिसंबर को आमिर बड़े पर्दे पर एक बार फिर लौट रहे हैं वो भी एक शानदार कहानी और दमदार रोल के साथ। ‘दंगल’ के बाद उनका अगला प्रोजेक्ट आते-आते करीब दो साल लग ही जाएंगे। पहलवान महावीर फोगट की जिंदगी पर आधारित कहानी में आमिर ने कड़ी मेहनत की है। महावीर के बुढ़ापे और जवानी के किरदार में जिसमें वह 25 से 55 साल की उम्र तक के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर और अब तक आए दो गाने बहुत पसंद आ रहे हैं। ‘दंगल’ को डिज्नी प्रस्तुत कर रहा है जिसका आमिर खान-किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने निर्माण किया है तो नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है।

मुंबई: अभिनेता अनिल कपूर ने यहां एक एटीएम की लाइन में लगने के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली। एक प्रशंसक ने एक एटीएम के बाहर अनिल के साथ ली गयी एक तस्वीर साझा की है जिसे 59 वर्षीय अभिनेता ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर साझा करते हुये लिखा है, ‘एक एटीएम लाइन में सेल्फी लेते हुये। शुक्रिया नोटबंदी, आप जैसे प्यारे लोगों से मुलाकात हुई।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 500 और 1,000 रूपये के नोटबंदी की घोषणा के बाद से लोग बैंकों और एटीएमों में रूपया निकालने के लिए कतार में खड़े हैं।

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह कभी भी प्रसिद्धि और बॉक्स ऑफिस की बॉलीवुड चूहा दौड़ में शामिल नहीं होना चाहती, लेकिन निश्चित रूप से वह आगामी फिल्म ‘कहानी 2-दुर्गा रानी सिंह’ को अच्छे से करना चाहती है। जब उनसे ‘कहानी 2’ में उनका कैरियर दांव पर होने के बारे में पूछा गया तो विद्या ने बताया कि ‘मैं चाहती हूं कि फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन करे। मैं इसके अलावा इस बारे में कुछ नहीं सोचती। मैं मेरे काम को लेकर बेहद रोमांचित हूं। अभी मैं केवल इसके बारे में (कहानी 2) अच्छा करने को लेकर सोच रही हूं .उतार चढाव आते रहते हैं, ये जीवन का हिस्सा हैं।’ ‘द डर्टी पिक्चर’ स्टार का कहना है कि बॉक्स ऑफिस की संख्या का उन पर कोई खास असर नहीं होता है।

मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को जॉर्ज ओरवेल की पुस्तक ‘एनीमल फार्म’ को लेकर गलत जानकारी देने पर ट्विटर पर आलोचना का सामना करना पड़ा।यह पुस्तक सोवियत संघ के स्टालिनवादी युग पर सामाजिक टिप्पणी है। ‘काउंसिल ऑफ स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’(आईसीएसई) ने 2017.2018 से शुरू होने वाले सत्र के पाठ्यक्रम में जूनियर और मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए अंग्रेजी साहित्य में हैरी पॉटर सीरिज को शामिल करने का फैसला किया है। एक अखबार ने शिल्पा से इस बारे में सवाल किया था। इसके जवाब में शिल्पा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘हैरी पॉटर’ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना एक बड़ा कदम है और इससे बहुत कम उम्र के लोगों में कल्पनाशीलता और रचनात्मकता पैदा होगी। मुझे लगता है कि लिटिल वुमन जैसी किताबों से भी छोटी उम्र में महिलाओं का सम्मान करने की भावना पैदा होगी।’ उन्होंने कहा, ‘एनीमल फार्म को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे छोटे बच्चों को जानवरों से प्रेम करने और देखभाल करने की सीख मिलेगी।’ इस ट्वीट के बाद हैशटैग शिल्पाशेट्टीरिव्यूज ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और लोगों ने अन्य किताबों के बारे में तरह तरह के लतीफे लिखना शुरू कर दिया। एक व्यक्ति ने लिखा, ‘शिल्पा शेट्टी, बच्चों को ‘वोल्फ ऑफ वाल स्ट्रीट’ देखना चाहिए। यह उस भेड़िये के बारे में है जिसने कड़ी मेहनत की और शेयर ब्रोकर बन गया।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख