मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेता रितेश देशमुख, फिल्मकार मधुर भंडारकर समेत अन्य ने उरी में आतंकवादी हमले की निंदा की है और आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। हथियारों से लैस आतंकवादियों ने रविवार तड़के उत्तरी कश्मीर के उरी शहर में सेना के एक मुख्यालय बटालियन पर धावा बोल दिया। इसमें 17 जवान शहीद हो गए और 19 अन्य कर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ में चार आतंकवादी भी मारे गए। शाहरुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘उरी में कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं। हमारे शहीद सैनिकों के परिवार के लिए प्रार्थना और आतंकवादियों को शीघ्र दंडित किया जाए।’ भंडारकर ने लिखा, ‘उरी में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दुखी हूं। मेरा बहादुर शहीद जवानों को सलाम और परिवारों के प्रति संवेदना।’ देशमुख ने अपने ट्वीट में कहा, ‘उरी हमले के शहीदों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।’ अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने कहा, ‘यह इतना दुखद है कि 17 सैन्यकर्मी उरी में आतंकवादी हमले में शहीद हुए हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ अभिनेत्री अमीषा पटेल ने लिखा, ‘उरी पर कायरतापूर्ण हमला---सबके लिए प्रार्थना---एक और घृणित हमला---इतने सारे निर्दोष लोग बिना किसी गलती के भुगतते हैं।’ अभिनेत्री नेहा शर्मा ने कहा, ‘उरी में कायरतापूर्ण हमले के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं।
हमारे शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए प्रार्थना।’