ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: 74वां कांस फिल्म समारोह आधिकारिक रूप से शनिवार को समाप्त हो गया। इसके साथ ही पुरस्कारों की घोषणा की गई। कांस फिल्म फेस्टिवेल में 'टाइटेन' फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया। अतरंग दृष्यों और खून खराबे वाली इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इसके साथ ही फिल्म की निर्देशक जूलिया डूकोरनाइ पाल्म डी ओर (कांस फिल्म फेस्टिवल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार) जीतने वाली अब तक दूसरी महिला निर्देशक हैं। साथ ही अकेले इस सम्मान को पाने वाली वो पहली महिला हैं। बता दें कि अमेरिका के कालबे लैंड्री जोन्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। साथ ही नॉर्वे की रेनेट रीन्सवे को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।

गौरतलब है कि साल 2020 में कांस फिल्म फेस्टिवल कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था। ऐसे में पाल्मे डी ओर लेने वाली आखिरी फिल्म पैरासाइट(2019) थी। इस फिल्म का निर्देशन बोंग जून हो ने किया है।

ये फिल्म ऑस्कर तक गई थी और साथ ही उसी साल इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड मिला था। इस साल जूरी के पास फिल्में चुनने के कई विकल्प थे जिसमें लेओस कैरैक्स, वेस एंडरसन, जूलिया डूकार्नो, पॉल वेरहोवेन, असगर फहादी, सीन बेकर की नई फिल्में थीं जो इस प्रतियोगिता में शामिल थीं। परंपरा के अनुसार इस फेस्टिवल के बड़े विजेता रविवार को फ्रांस में रहने वालों के लिए एक बार फिर स्क्रीनिंग करेंगे।

निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया। फिल्म समारोह में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे जिसमें से कपाड़िया के वृत्तचित्र ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया। ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट’ के हिस्से के रूप में प्रदर्शित किया गया था।

विजेताओं की लिस्ट

टाइटेन- पाल्मे डी ओर

ए हीरो और कम्पार्टमेंट नंबर 6 - ग्रैंड प्रिक्स

अहेड्स नी और मेमोरिया- जूरी प्राइज

रेनेट रेंसिवा( द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड) के लिए- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

कैलेब लैंडरी जोनस( निटरैम)- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

रयूसुके हमागुची(ड्राइव माई कार)- सर्वश्रेष्ठ पटकथा

मुरिना एंटोना अलामात कुसीजानोविक- कैमरा डी' ओर

अन्य पुरस्कार

अगस्त स्काई, जैस्मीन तेनुची- लघु फिल्म विशेष उल्लेख

ए नाइट ऑफ नोईंग नथिं, पायल कपाड़िया- गोल्डन आई डॉक्यूमेंट्री पुरस्कार

द डिवाइड- क्वीर पाम

अन सर्टन रिगॉर्ड्स

अन सर्टन रिगॉर्ड अवॉर्ड- अनक्लेंचिंग द फिस्ट्स, किरा कोवलेंके

जूरी पुरस्कार-ग्रेट फ्रीडम, स्बैस्टियन मेज

प्राइज फॉर इंसेबल परफॉरमेंस- बोने मेरे, हाफजिया हेरजी

प्राइज फॉर करेज- ले सिविल, थियोडोरा एना मिहाई

प्राइज फॉर ओरिजिनालिटी- लैंब, व्लादिमीर जोहॉनसन

स्पेशल मेंशन- प्रेयर्स फॉर द स्टोलेन, ततानिया ह्यूजो

डॉरेक्टर्स फोर्टनाइट

यूरोप सिनेमास लेबल- ए चियारा, जोनस कारपिगनैनो

सोइटी ऑफ ड्रमेटिक ऑथर्स एंड कंपोजर्स प्राइज- मैगनैटिक बीस्टस, विसेंट मेल कारडोना


क्रिटिक्स वीक

नेसप्रासो ग्रैंड प्राइज- फेदर्स, ओमार एल जोहरी

सोइटी ऑफ ड्रमेटिक ऑथर्स एंड कंपोजर्स प्राइज- एली ग्रैप्पे और रॉफेल डेस्प्लेंचिन ओलगा

लूईस रोडेरर फाउंडेशन राइसिंग स्टार अवॉर्ड- सैंड्रा मेलिसा टोरेस, एंपारो

सिनेफोंडेशन

फर्स्ट प्राइज- द सैलेमेंडर चाइल्ड

सेकेंड प्राइज- सैलेमेंडर 

थर्ड प्राइज- लव स्टोरीज ऑन द मूव , कैरीन गैब्रियाला डासोवेनु और कैनेट्रिया, रोड्ररीगो रीबेयरो
 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख