नई दिल्ली: मशहूर धारावाहिक 'तारा' की लेखिका विनता नंदा के रेप के आरोप को एक्टर आलोक नाथ ने खारिज कर दिया है। उन्होंने आरोप को बेतुका बताया है। एक्टर ने एबीपी न्यूज चैनल से बातचीत में बताया, 'न ही मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं और न ही मैं इससे सहमत हूं। यह (रेप) हुआ होगा लेकिन किसी और ने किया होगा। वैसे, मैं इस पर और अधिक बात नहीं करना चाहता हूं।' वहीं, पब्लिक इमेज पर आलोक नाथ ने कहा कि इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे।
वहीं, रेप के आरोप के बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि वह अभिनेता आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजेगा। लेखक-प्रोड्यूसर नंदा ने सोमवार की रात को फेसबुक पर लिखे एक लंबे पोस्ट में अपने साथ कथित तौर पर यौन शोषण की विस्तार से जानकारी दी थी। यह दुनिया भर में चल रहे 'मीटू' अभियान की कड़ी में ताजा मामला है।
नंदा ने आरोप लगाया कि आलोक नाथ को 1993 में 'तारा' के सेट पर मुख्य अभिनेत्री नवनीत निशान से दुर्व्यवहार करने के बाद धारावाहिक से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एक पार्टी में उनका यौन शोषण किया था। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा टि्वटर पर उन लोगों में से एक रहीं जिन्होंने नंदा के पोस्ट में जिस व्यक्ति का जिक्र किया गया है, उसका नाम लिखा। सीआईएनटीएए के महासचिव सुशांत सिंह ने नंदा के प्रति समर्थन जताया।
उन्होंने लिखा, 'प्रिय विन्ता नंदा, मैं बहुत बहुत माफी चाहता हूं। मेरे सीआईएनटीएए के अधिकारी होने के तौर पर आलोक नाथ को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा कि क्यों ना उन्हें निष्कासित किया जाए। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हमें उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा। मैं आपसे शिकायत दर्ज कराने का अनुरोध करता हूं, हम आपको पूरा समर्थन देते हैं। अपने बुरे दौर को याद करते हुए नंदा ने बताया कि आलोक नाथ की पत्नी उनकी अच्छी सहेली थी। धारावाहिक में दीपक सेठ का किरदार निभाने वाला अभिनेता निशान के पीछे था जिसकी उनमें दिलचस्पी नहीं थी।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, वह शराबी, निर्लज्ज और बहुत बेकार व्यक्ति था लेकिन वह उस दशक का टेलीविजन स्टार भी था तो ना केवल उसे बुरे व्यवहार के लिए माफ कर दिया गया बल्कि कई लोगों ने उन्हें बढ़ावा दिया। वह सेट पर उनको (नवनीत को) परेशान करते और हर कोई चुप रहता। जब उन्होंने हमसे शिकायत की तो हमने उन्हें निकालने का फैसला किया।