ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति 10 (केबीसी 10)' को उसकी पहली करोड़पति मिल गई है। सोनी एंटरटेनमेंट और अमिताभ बच्चन के सुपरहिट शो केबीसी 10 (केबीसी 10) में हॉट सीट पर पहुंचीं असम के गुवाहाटी की बिनिता जैन ने एक करोड़ रुपये की राशि जीत ली है। अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा 25 लाख रुपये ही जीते गए थे। ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)’ में पिछले कुछ समय से महिलाओं का बोलबाला रहा है, और उन्होंने कई मौकों पर शो में कामयाबी के झंडे भी गाड़े हैं।

केबीसी 10 की विजेता बिनिता जैन ने इस बारे में कहा, “जैसे ही मैं सेट पर पहुंची, मैं सेट का भव्यता देखकर स्तब्ध रह गई थी। हम लोग लंबे समय से शो को टेलीविजन पर देखते आए हैं और यहां आना वाकई कमाल की बात था।” हॉट सीट के अपने अनुभव के बारे में बिनिता जैन ने बताया, “मेरा पहला चैलेंज फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट था। मैं इस पड़ाव से आगे गई और मैंने एक करोड़ जीते तो यह मेरे लिए ख्वाब के पूरे होने जैसा था। मेरे जेहन में पुराने सीन तैर गए जब कई कंटेस्टेंट्स ने एक करोड़ रुपये जीते थे। अब मुझे भी उनके जैसा ही एहसास हो रहा है।”

बिनिता जैन से जब केबीसी 10 में उनकी जीती हुई राशि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं अपने पैसे का इस्तेमाल अपने बेटे लिए करूंगी क्योंकि वह जल्द ही डेंटिस्ट बनने वाला है। हम दोनों का सपना है कि हमारा एक क्लिनिक हो जिसमें समाज के लोगों की मदद की जा सके और इसके अलावा मैं गरीब बच्चों के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट भी खोलना चाहती हूं।”

अपने कब तक रोकेगे मूमेंट के बारे में बिनिता जैन ने बताया, “कब तक रोकेगे मूमेंट 25 लाख के पड़ाव को पार करना था। मुझे पक्का था मैं यह कर जाऊंगी। मुझे लग रहा था मैं आगे जा सकती हूं। यह क्षण मैं कभी नहीं भूलूंगी।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख