ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए 12 जवानों के परिवार को अक्षय कुमार ने 9-9 लाख रुपये की मदद की है। जिसमें उन्होंने शहीदों के परिजनों को कुल एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए हैं। इस बात की सूचना सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल) द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है। कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के लिए फेमस अक्षय ने एयरलिफ्ट, रुस्तम, बेबी, हॉलीडे जैसी कई पैट्रिओटिक फिल्मों में काम कर अपनी छवी को बदला है। कुछ दिनों पहले उन्होंने सेना के शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए एक ऐप भी शुरू किया, जिसके जरिए आम लोग अपने हिसाब से शहीदों के परिवार की मदद कर सकते हैं। अक्षय के इस कदम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ ने लिखा, 'अक्षय का यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के लोगों और सेना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। अक्षय की प्रोफेश्नल लाइफ की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में भूमि पेडनेकर के साथ 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' और पत्नी ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'पैडमैन' शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख