ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा के खिलाफ वुमेंस डे पर विवादित ट्वीट्स करने की वजह से केस दर्ज करवाया गया है। यह केस उनके खिलाफ गोवा में एक्टिविस्ट विशाखा महाम्बरे ने करवाया है। रामगोपाल ने कई विवादित ट्वीट्स किए थे जिसमें से एक में उन्होंने लिखा था, मैं चाहता हूं दुनिया की हर महिला पुरुषों को उतनी ही खुशी दे, जितनी सनी लियोनी देती है। हालांकि उनके इस ट्वीट पर सनी ने मजाकिया अंदाज में ही रिप्लाई किया। रामगोपाल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने ट्विटर पर गुस्सा दिखाया, जिसके बाद उन्हें अपने ट्वीट पर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने सफाई देते हुए ट्वीट किया, ‘मेरे ट्वीट के बारे में बहुत सी गलत बातें कही जा रही हैं जो हिपोक्रेसी को दिखाता है, उनके (सनी) पास दूसरी महिलाओं से ज्यादा ईमानदारी और सेल्फ रिस्पेकट है’। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि सनी के हजारों फैन उनकी खूबसूरती की वजह से नहीं है बल्कि यह उनकी महानता है जो उन्हें सबसे अलग करती है। रामगोपाल ने महिला विरोधी ट्वीट्स करते हुए लिखा था, क्या इसलिए पुरुष दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि साल के सभी दिन पुरुषों के लिए होते हैं और महिलाओं के लिए बस एक दिन छोड़ दिया गया है? रामगोपाल ने लिखा, वुमेंस डे को मेंस डे कहना चाहिए, क्योंकि पुरुष महिलाओं को इतना सेलिब्रेट करते हैं जितना महिलाएं महिलाओं को सेलिब्रेट नहीं करतीं।

रामगोपाल ने साथ ही महिलाओं से यह भी कहा था कि इस दिन उन्हें कम गुस्सा करना और चिल्लाना चाहिए और पुरुषों को आजादी देनी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख