ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केकेआर की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में मुंबई ने 13वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। लगातार दो हार झेलने के बाद मुंबई को मौजूदा सीजन में पहली जीत नसीब हुई है। इस भिड़ंत में रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार मुंबई की जीत के हीरो रहे।

मुंबई ने आईपीएल 2025 में लगातार 2 हार झेलने के बाद पहली जीत प्राप्त की है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एमआई के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा था। रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने मुंबई को तेज शुरुआत जरूर दिलाई, लेकिन रोहित शर्मा की खराब फॉर्म बदस्तूर जारी है। रोहित केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। विल जैक्स इस मैच में वापसी कर रहे थे, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जैक्स महज 16 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और महज नौ गेंदों में 27* रन बनाए।

गुवाहाटी: वानिंदु हसरंगा की घातक गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हराकर जीत का खाता खोल लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। हालांकि वे जीत नहीं दिला सके। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया। शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा और जेमी ओवरटन क्रमश: 32 और 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मुकाबले में राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट झटके। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की।

विशाखापत्तनम: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक लगाया जिससे टीम 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। सनराइजर्स की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे लखनऊ के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को डुप्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। डुप्लेसिस ने इस दौरान अर्धशतक जड़ा। हैदराबाद के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले जीशान अंसारी ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट झटके, लेकिन लक्ष्य इतना कम था कि दिल्ली को इसे हासिल करने में जरा भी परेशानी नहीं हुई। जीशान ने पहले डुप्लेसिस को आउट किया और फिर मैकगर्क को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के लिए पहला मैच खेलने वाले केएल राहुल को बोल्ड किया।

अहमदाबाद: साई सुदर्शन की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराकर जीत का खाता खोला। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुदर्शन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 35 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। रोहित शर्मा ने 8 और रायन रिकेल्टन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच जरूर 62 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन गुजरात के गेंदबाज मैच पर पकड़ मजबूत करते जा रहे थे। मिडिल ओवरो में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि मुंबई ने 27 रनों के अंतराल में 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे। मुंबई एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन तभी तिलक वर्मा 39 रन बनाकर आउट हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख