ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

हैदराबाद: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया। सुंदर ने 29 गेंदों में 49 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। जोस बटलर खाता तक नहीं खोल पाए। साई सुदर्शन 5 रन बनाकर आउट हुए। रदरफोर्ड 35 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन 43 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह गुजरात ने 16.4 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बनाए। इस दौरान नितीश रेड्डी ने 31 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनिकेत वर्मा 18 रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन 31 रनों का योगदान देकर आउट हुए।

गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट लिए। साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए।

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अंक तालिका में काफी बदलाव हुआ है। शनिवार को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को शिकस्त दी। इन दो मैचों के बाद पंजाब की टीम को जहां तीन स्थान का नुकसान हुआ, वहीं पूर्व चैंपियन रह चुकीं चार टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह दिल्ली की लगातार तीसरी जीत रही। टीम छह अंक और +1.257 का नेट रन रेट लेकर शीर्ष पर है। वहीं, चेन्नई की यह तीसरी हार रही। पांच बार की चैंपियन यह टीम एक जीत और दो अंक लेकर अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -0.891 है।

वहीं, राजस्थान को भी जीत का फायदा हुआ और टीम सातवें स्थान पर कायम है। उसने अभी तक चार में से दो मैच जीते हैं, जबकि दो में उसे हार मिली है। राजस्थान का नेट रन रेट -0.185 है। पंजाब की टीम को तीन स्थान का नुकसान हुआ।

मुल्लांपुर: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 155 रनों तक ही पहुंच पाई। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं रियान पराग ने भी 43 रनों की तूफानी पारी खेली। दूसरी ओर पंजाब के लिए नेहाल वाढ़ेरा तो चले, लेकिन श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे।

जोफ्रा आर्चर के सामने पंजाब का टॉप ऑर्डर चित्त

पंजाब किंग्स को इस मैच में 206 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फिसड्डी साबित हुआ। पारी की पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने प्रियांश आर्य को क्लीन बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर ने आते ही तूफानी अंदाज में बैटिंग की, लेकिन पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आर्चर ने अय्यर को भी क्लीन बोल्ड कर दिया।

चेन्नई: दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 25 रनों से हराया। दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है और आईपीएल 2025 में उसका अजेय अभियान जारी है। दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। सीएसके की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के खिलाफ भी हार मिली थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 74 रन के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी ने छठे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी की और 54 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए, जबकि धोनी 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख