ताज़ा खबरें

कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा समिति की इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी सिफारिशों को लागू किया जाता है तो बोर्ड को करोड़ों रुपये का वित्तीय नुकसान उठाना होगा। राष्ट्रीय कैलेंडर और आईपीएल के बीच 15 दिन का अंतर सुनिश्चित करने के संदर्भ में ठाकुर ने कहा, ‘अगर आप ओवराल कैलेंडर को देखें तो आईपीएल इस तरह से संभव नहीं है। क्या आप सैकड़ों करोड़ के नुकसान के लिए तैयार हैं।’ टीम होटल में स्पोर्ट्सस्टार की ‘इंडिया 500 टेस्ट’ किताब के विमोचन के मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या भारत के घरेलू कैलेंडर को अक्तूबर से मार्च तक सीमित किया जा सकता है। बोर्ड को भारी नुकसान पर जोर देते हुए ठाकुर ने कहा, ‘पैसा अतीत के क्रिकेटरों को दिया जाता है। पूर्व क्रिकेटरों को 110 करोड़ रूपये से अधिक बांटे गए। अगर आप अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के कारण आईपीएल को बंद कर दोगे तो भारतीय क्रिकेट को नुकसान होगा। आपको संपूर्ण को देखकर फैसला करना होगा। अगर आईपीएल और टेस्ट कैलेंडर दोनों को आगे बढ़ाना है तो आज की स्थिति में 15 दिन का अंतर संभव नहीं है।’ दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से मैच के आयोजन के बाद ठाकुर ने कहा कि बोर्ड 13 टेस्ट के घरेलू कैलेंडर के समाप्त होने के बाद दिन-रात्रि टेस्ट के विकल्प और छोटे केंद्रों पर टेस्ट की मेजबानी पर विचार करेगा। उन्होंने कहा, ‘दिन-रात्रि स्थल या नये स्थल से मदद मिलेगी या नहीं हम इन दोनों विकल्पों पर विचार करेंगे। घरेलू सत्र के अंत तक हमें कई नजरिये मिलेंगे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख