ताज़ा खबरें

कानपुर: शहर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले भारत के 500 वें क्रिकेट टेस्ट के लिये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के त्रिस्तरीय इतंजाम किये हैं जिसके तहत सीआईएसएफ के साथ पुलिस, पीएसी, क्यूआरटी, खुफिया विभाग, विशेष पुलिस दस्ते के करीब 4000 अधिकारी और जवान तैनात किये जाएंगे। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से होने जा रहा है। सुरक्षा इंतजाम के तहत ही ग्रीन पार्क स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल तक पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। पूरे रास्ते की वीडियोग्राफी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा। 22 से 26 सितंबर होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच चूंकि भारत का 500वां टेस्ट मैच होगा इसलिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ इस टेस्ट मैच के लिये विशेष तैयारियां कर रहा है। भारत के पूर्व टेस्ट कप्तानों को ग्रीन पार्क आमंत्रित किया गया है और उन्हें मैच शुरू होने से पहले विशेष स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा देश के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों के सम्मान में एक विशेष रात्रि भोज का आयोजन किया जायेगा जिसमें भारत की वर्तमान क्रिकेट टीम के सभी सदस्य शामिल होंगे। भारत का 500वां टेस्ट मैच यादगार बन सके, इसके लिए ग्रीन पार्क को विशेष रूप से सजाया जाएगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक राजीव शुक्ला के मुताबिक, पूर्व कप्तानों में सुनील गावस्कर कमेंटेटर के रूप में और अनिल कुंबले टीम के कोच के रूप में टीम के साथ आ रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव, रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ श्रीकांत जैसे सभी पूर्व कप्तानों को निमंत्रण भेजा गया है। कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, मैच की सुरक्षा के लिये तीन स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं । यह सुरक्षा घेरा डीएवी चौराहे से ग्रीन पार्क तक, ग्रीन पार्क से परेड तिराहा तक, परेड से होटल लैंडमार्क तक रहेगा जहां खिलाड़ी रूकेंगे । ग्रीन पार्क तथा होटल की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम के पास होगी जो मैच प्रैक्टिस से लेकर खिलाड़ियों के होटल के कमरे जाने तक सुरक्षा की कमान संभालेंगे। उन्होंने बताया कि शहर का पुलिस बल तो तैनात रहेगा, साथ ही शासन से दूसरे जिलों से भी पुलिस बल और अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाने की मांग की गयी है। स्टेडियम में प्रवेश से पहले दर्शकों की तीन बार तलाशी ली जायेगी और वह पानी की बोतल या कोई आपत्तिजनक वस्तु अंदर नही ले जा सकेंगे। शुक्ला के मुताबिक इस बार स्कूलों के बच्चों और दिव्यांग बच्चों को टेस्ट मैच नि:शुल्क दिखाने की की योजना है। इसके लिये एसोसिएशन के पदाधिकाररियों ने जिला प्रशासन और स्कूलो के प्रबंधकों से बात कर रणनीति बनाई है ताकि बच्चों और दिव्यांगों को स्टेडियम आने में परेशानी न हो। इसके लिये तैयारियां शुरू हो गयी है तथा कोशिश की जा रही है कि सरकारी बसों से इन बच्चों को लाया ले जाया जाये। ग्रीन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 सितंबर के बीच है। भारत की क्रिकेट टीम 17 सितंबर को और न्यूजीलैंड की टीम 19 सितंबर को शहर पहुंचने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख