ताज़ा खबरें

मुंबई: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग श्रीलंका के खिलाफ हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला में अपने देश के 0-3 से क्लीनस्वीप से काफी नाखुश हैं और आज उन्होंने कहा कि वह विशेष तौर पर इसलिए निराश हैं क्योंकि यह हार अनुभवहीन घरेलू टीम के खिलाफ मिली। यहां एक कार्यक्रम के इतर पोंटिंग ने कहा, ‘मैं नतीजे से निराश हूं। मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे निराशाजनक यह है कि श्रीलंका की टीम काफी युवा, अनुभवहीन थी और साथ ही उन्होंने आस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया।’ उन्होंने कहा, ‘हालात काफी चुनौतीपूर्ण थे लेकिन आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने के नाते आपको पता है कि उपमहाद्वीप में हर जगह आपको इस तरह के हालात का समाना करना होगा। वनडे में हालांकि उन्होंने जिस तरह वापसी की उससे मैं काफी खुश हूं।’ पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया को नये साल में भारत के दौरे पर अगर अच्छा प्रदर्शन करना है तो उन्हें काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। आस्ट्रेलिया को 2012-13 में पिछले दौरे पर 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख