नई दिल्ली: यूएस ओपन के महिला एकल मुकाबले के तीसरे दौर में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने स्वीडन की जोहाना लारसन को एक आसान मैच में हराकर चौथे दौर में जगह बना ली है।सेरेना ने लारसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया। वहीं छठी वरीयता प्राप्त सेरेना की बहन वीनस विलियम्स ने भी अपने तीसरे दौर के मैच में जीत दर्ज कर चौथे दौर में जगह बनाई। वीनस ने 26वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की लॉरा सेजमंड को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराया। पुरुष एकल मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के एंडी मरे को गैरवरीय खिलाड़ी इटली के पाओलो लोरेंज़ों ने टक्कर दी। दोनों के बीच तीसरे दौर का मैच 4 सेटों तक चला। पहला सेट टाइब्रेकर में हारने के बाद दूसरे सेट में लोरेज़ी ने जीत दर्ज की लेकिन उसके बाद मरे ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 7-6, 5-7, 6-2, 6-3 से मैच जीतकर चौथे दौर में जगह बनाई। अर्जेन्टीना के युआन मार्टिन डेल पोत्रो पर सबकी नज़रें हैं और वो निराश नहीं कर रहे। तीसरे दौर में 11वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के डेविड फेरेर को डेल पोत्रो ने कोई मौका नहीं दिया। पहला सेट टाई ब्रेकर में जीतने के बाद अगले दोनों सेट आसानी से जीतकर चौथे दौर में जगह बनाई। उन्होंने 7-6, 6-2, 6-3 से मैच जीता। वहीं एक और मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी स्टैन वावरिंका को ब्रिटेन के डेनियल इवेन्स से कड़ी टक्कर मिली। तीसरे दौर का ये मैच पांच सेटों तक चला।
1-2 से पिछड़ने के बाद वावरिंका ने चौथा सेट टाइब्रेक में जीता और फिर डिसाइडर सेट में उन्होंने इवेन्स को कोई मौका नहीं दिया। वीवरिंका ने 4-6, 6-3, 6-7, 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की।