ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी हो गया है। मार्च 31 को पहला मैच खेला जाएगा। करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को काफी दिन से बेसब्री से शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे। अब बीसीसीआई के शेड्यूल जारी करने के साथ ही आईपीएल ने एक तरह से अपने आगाज की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स भिड़ेंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दो अप्रैल को डबल हेडल होगा। इस दिन राजस्थान का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी।

ध्यान दिला दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपनी पहली ही भागीदारी में खिताब जीता था। इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले 12 जगह आयोजित किए जाएंगे। इस बार मुकाबले धर्मशाला और गुवाहाटी में भी आयोजित होंगे।

लीग का आखिरी मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा। कुल मिलाकर टूर्नामेंट में 70 मैचों का आयोजन होगा, जिसमें 18 डबल हेडर होंगे। प्रत्येक टीम होम ग्राउंड पर सात और बाहर इतने ही मैच खेलेगी। टीमों को कुल मिलाकर दो ग्रुपों में बांटा गया है। मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली और लखनऊ ग्रुप ए में हैं, जबकि चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलोर, पंजाब और गुजरात को ग्रुप बी में रखा गया है। वहीं, तमाम मैच अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में खेले जाएंगे। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख