ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले गये पहले वनडे मैच में शुबमन गिल ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल ने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली है। स्टार भारतीय बैटर के करियर का ये पहला दोहरा शतक है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गिल की जबरदस्त पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 349/8 रन बनाए है। गिल के अलावा भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 34, सूर्यकुमार यादव ने 31 और हार्दिक पांड्या ने 28 रन की पारी खेली।

इससे पहले हैदराबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच खेले गये। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। बता दें कि सीरीज के आगाज से पहले ही भारत को झटका लगा है। श्रेयस अय्यर चोटिल होकर वनडे सीरीज से बाहर हैं।

उनकी जगह रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख