ताज़ा खबरें

बेंगलुरु: रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए। इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 41 ओवर में एक विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। एमपी की टीम के लिए यश दुबे 44 और शुभम शर्मा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। मध्य प्रदेश की टीम अभी भी 251 रनों से पिछड़ी हुई है।

मध्य प्रदेश को पहला झटका हिमांशु मंत्री के रूप में लगा, जो 50 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े। हिमांशु को तुषार देशपांडे ने एलबीडब्लू आउट किया। मुंबई की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में सबसे बड़ा हाथ सरफराज खान का रहा। इस सीजन गजब की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे इस खिलाड़ी ने चौथा शतक लगाते हुए 134 रनों की पारी खेली। मध्य प्रदेश के लिए गौरव यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। सरफराज को भी उन्होंने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पहले दिन पृथ्वी शॉ (47) और यशस्वी जायसवाल (78) ने मुंबई को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े थे। शॉ का विकेट गिरने के बाद मुंबई की पारी थोड़ी लड़खड़ाती दिखी। यशस्वी एक छोर संभाले हुए थे, मगर दूसरे छोर से विकेट गिर रही थी। अरमान जाफर 56 गेंद में 26 रन, हार्दिक तैमोर 44 गेंदों में 24 रन और सुवेद पारकरी 30 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। अपने अगले शतक की ओर बढ़ रहे यशस्वी को अनुभव अग्रवाल ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख