ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

लंदन: आस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 2 . 0 से हराकर चैम्पियंस ट्राफी हाकी फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि गत चैम्पियन जर्मनी ब्रिटेन से 1 . 1 से ड्रा खेलने के बाद बाहर हो गई । जर्मन टीम चार में से एक भी मैच नहीं जीत सकी जिसने तीन ड्रा खेले और एक हारा । इसके साथ ही टीम खिताबी मुकाबले की दौड़ से बाहर हो गई । ब्रिटेन के चार मैचों में पांच अंक है और उसे दौड़ में बने रहने के लिये आखिरी मैच में बेल्जियम को हराना है । दुनिया की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया के चार मैचों में 10 अंक है । भारत सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि ब्रिटेन के पांच और बेल्जियम के चार अंक है । आस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन टर्नर ने 38वें और ट्रिस्टन व्हाइट ने 49वें मिनट में गोल दागे । रिकार्ड 13 बार चैम्पियंस ट्राफी जीत चुकी आस्ट्रेलियाई टीम कल आखिरी राउंड राबिन मैच में भारत से खेलेगी । जर्मनी के लिये 29वें मिनट में टोबियास हाउके ने गोल दागा जबकि ब्रिटेन के लिये 48वें मिनट में एशले जैकसन ने बराबरी का गोल किया ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख