बासेटेरे: मलरेन सैमुअल्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए त्रिकोणीय श्रृंखला के पांचवें मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से जीत दिलाई । उस्मान ख्वाजा के 98 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ (74 ) तथा जार्ज बेली ( 55 ) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 265 रन बनाये । जवाब में सैमुअल्स के 92 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने 20 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । सैमुअल्स का आस्ट्रेलिया के खिलाफ इससे पहले सर्वोच्च स्कोर 63 रन था । उसने 87 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े जिनमें से आखिरी तीन लेग स्पिनर एडम जाम्पा की लगातार तीन गेंदों पर लगाये गए । इसके बाद अगली गेंद पर वह आउट हो गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर 41वें ओवर में चार विकेट पर 240 रन हो गया । नाथन कूल्टर नाइल ने दो और विकेट लिये लेकिन इसके बाद कीरोन पोलार्ड और कालरेस ब्रेथवेट ने टीम को 46वें ओवर में जीत तक पहुंचा दिया । दिनेश रामदीन ने चौथे विकेट के लिये सैमुअल्स के साथ 73 रन की साझेदारी की । अब वेस्टइंडीज का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा । इससे पहले चोटिल डेविड वार्नर की जगह ख्वाजा को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजने का फायदा आस्ट्रेलिया को मिला । आरोन फिंच पहले ही ओवर में आउट हो गए लेकिन इसके बाद स्मिथ और ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिये 170 रन जोड़े।
ख्वाजा अपना पहला वनडे शतक बनाने से दस रन से चूक गए और रन आउट हो गए । उन्होंने 123 गेंद की पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाये ।