पेरिस: गरबाइन मुगुरुजा ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में शीर्ष वरीय और गत चैम्पियन सेरेना विलियम्स को 7-5, 6-4 से हराकर शनिवार को यहां अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। चौथी वरीय मुगुरूजा ने इसके साथ ही दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी को रिकार्ड की बराबरी करने वाला 22वां मेजर खिताब जीतने से वंचित कर दिया। 22 साल की मुगुरूजा 1998 में अरांत्जा सांचेज विसारियो के बाद पेरिस में महिला चैम्पियन बनने वाली स्पेन की पहली खिलाड़ी हैं। साथ ही लगातार तीसरी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट किसी ऐसी खिलाड़ी ने जीता तो पहली बार मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थी। इससे पहले फ्लाविया पेनेटा ने पिछले साल अमेरिकी ओपन जबकि एंजेलिक कर्बर ने इस साल आस्ट्रेलिया ओपन में यह कारनामा किया था। मुगुरूजा ने मैच के बाद कहा, 'मैं अब तक की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलने को लेकर बेहद उत्सुक थी। यह परफेक्ट फाइनल था और मैं बेहद खुश हूं। सेरेना काफी ताकतवर खिलाड़ी है और मैंने अधिक से अधिक कड़ी टक्कर देने की कोशिश की।'
सेरेना को लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है और स्टेफी ग्राफ के 1968 के बाद ओपन युग के रिकार्ड 22 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने के लिए 34 साल की इस खिलाड़ी को अब कम से कम विंबलडन तक इंतजार करना होगा जहां वह गत चैम्पियन और छह बार की पूर्व विजेता हैं।