ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

फिनिक्स: अपने मुक्कों से दुनिया के दिग्गज बॉक्सरों को चित करने वाले मशहूर मुक्केबाज मोहम्मद अली का शुक्रवार को यहां हॉस्पिटल में निधन हो गया। गुरुवार को उनको सांस की तकलीफ के कारण फिनिक्स क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मोहम्मद अली की उम्र 74 वर्ष थी। पिछली बार जब वह अस्पताल गए थे तब की तुलना में इस बार उनकी समस्या अधिक गंभीर थी। मोहम्मद अली सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे थे जो पर्किन्सन की उनकी बीमारी के कारण अधिक जटिल हो गई थी। 1980 के दशक में उनकी इस बीमारी का पता चला था। अली के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज भेजकर बताया था कि इस पूर्व हैवीवेट चैंपियन का सांस की तकलीफ के कारण एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पिछले कुछ सालों में अली को कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उन्हें 2015 के शुरू में पेशाब संबंधी परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख