ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के बैंकों में अपने नागरिकों के जमा धन की सूची में भारत खिसककर 75वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में ब्रिटेन टॉप पर है। पिछले साल भारत इस सूची में 61वें स्थान पर था। स्विस बैंकों में जमा धन मामले में 2007 तक भारत टॉप 50 देशों में होता था। 2004 में भारत इस सूची में अपनी सबसे ऊपरी रैंकिंग यानी 37वें स्थान पर था। स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा सालाना आंकड़ों के अनुसार, स्विस बैंकों में विदेशी ग्राहकों की जमा राशि 2015 के अंत तक करीब 4% घटकर 1,420 अरब स्विस फ्रैंक (लगभग 98 लाख करोड़ रुपये) पर आ गई। अलग-अलग देशों की बात की जाए, तो स्विस बैंकों में जमा विदेशियों के धन में करीब 25% यानी 350 अरब स्विस फ्रैंक ब्रिटेन के नागरिकों का है। 196 अरब स्विस फ्रैंक के साथ अमेरिका दूसरे स्थान पर है। उसकी हिस्सेदारी करीब 14% की है। इसके अलावा किसी देश का हिस्सा 10% से अधिक नहीं है। इस सूची में शीर्ष दस देशों में वेस्ट इंडीज, जर्मनी, बहामास, फ्रांस, गर्नसी, लग्जमबर्ग, हांगकांग तथा पनामा शामिल हैं। भारत इस सूची में 1.2 अरब स्विस फ्रैंक या 8,392 करोड़ रुपये के साथ 75 वें स्थान पर है। यह स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन का 0.1% से भी कम है। इस सूची में पाकिस्तान, भारत से उपर 69वें स्थान पर है।

नई दिल्ली: फीचर फोन की कीमतें पांच प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। उद्योग के लोगों का कहना है कि चीन में कुछ कारखाने बंद होने की वजह से महत्वपूर्ण पार्ट्स की आपूर्ति घटी है, जिससे इनकी लागत बढ़ रही है। मोबाइल फोन उद्योग के संगठन इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) का मानना है कि फीचर फोन के दाम 3 से 5 प्रतिशत बढ़ेंगे, क्योंकि डिस्प्ले और बैटरी जैसे कलपुर्जे महंगे हो रहे हैं। आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा, डिस्प्ले और बैटरी फीचर फोन के दो महत्वपूर्ण कलपुर्जे हैं। चीन में एकीकरण की वजह से इनकी आपूर्ति पर दबाव है और साथ ही इन पार्ट्स के दाम भी बढ़ रहे हैं। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार देश में स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने के बावजूद अभी भी 60 प्रतिशत मोबाइल उपभोक्ता फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल, 2016 तक देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 82.6 करोड़ थी।

नई दिल्ली: भारत की आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों पर संदेह जाहिर करते हुए मार्गन स्टेनली के मुख्य वैश्विक रणनीतिककार रुचिर शर्मा ने कहा कि इन्हें ‘बढ़ा-चढ़ाकर’ दिखाया गया है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अधिक निजी निवेश की जरूरत है। शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद का आंकड़ा बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है।’ भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2015-16 की चौथी तिमाही के दौरान 7.9 प्रतिशत रही जिससे उक्त वित्त वर्ष में कुल सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच साल के उच्चतम स्तर 7.6 प्रतिशत पर रही। मुद्रास्फीति के बारे में उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक का इस साल मुद्रास्फीति को पांच प्रतिशत पर लाने का फैसला उभरते बाजार की अर्थव्यवस्थाओं के औसत के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘यदि आप चीन, कोरिया, ताइवान विश्व की सबसे सफल अर्थव्यवस्थाओं पर नजर डालें जिन्होंने तेजी से वृद्धि दर्ज की है, तो स्पष्ट होता है कि उन्होंने उस दौरान काफी तेजी से वृद्धि की जबकि मुद्रास्फीति कम थी।’ शर्मा ने कहा, ‘उच्च मुद्रास्फीति के साथ कोई भी अर्थव्यवस्था अच्छा प्रदर्शन नहीं करती। इसलिए इन देशों की सारी चमत्कारिक अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति उभरते बाजार के औसत से कम रही है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया पहल का उल्लेख करते हुए शर्मा ने बाजार हिस्सेदारी में बढ़त के महत्व को रेखांकित किया, क्योंकि चीन का निर्यात घट रहा है और यह अधिक महंगा होता जा रहा है, वहां वेतन भी बढ़ा है।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतें आज 25 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ा दी गईं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 25 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ गई हैं। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह बढ़ोतरी 30 पैसे प्रति किलोग्राम होगी। दिल्ली में सीएनजी की कीमत उपभोक्ता के लिए 36.85 रूपये प्रति किलोग्राम होगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह 42.20 रूपये प्रति किलोग्राम होगी। यह बढ़ोतरी आज मध्य रात से लागू होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख