नई दिल्ली: बीएसएनएल के लगभग 70 हजार कर्मचारी पिछले सप्ताह पेश हुई स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का फायदा उठा चुके हैं। सरकारी दूरसंचार कंपनी के चेयरमैन और एमडी पी के पुरवार ने सोमवार को यह बात कही। बीएसएनएल के कुल कर्मचारियों की संख्या 1.50 लाख है, जिनमें से लगभग एक लाख कर्मचारी वीआरएस के लिए पात्र थे। बीएसएनएल ने आंतरिक तौर पर 77 हजार कर्मचारियों को वीआरएस देने का लक्ष्य रखा था और इस योजना के तहत 31 जनवरी, 2020 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रभावी होगी।पुरवार ने कहा, ‘अभी तक 70 हजार कर्मचारी वीआरएस ले चुके हैं। सभी श्रेणियों के कर्मचारियों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’
उधर, दूरसंचार विभाग ने बीएसएनएल से तुरंत सुगम परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने के लिए कह है। इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण इलाकों में टेलीफोन एक्सचेंज पर जोर दिया गया है, क्योंकि वीआरएस के चलते वहां के कर्मचारियों की संख्या लगभग आधी हो गई है। बीएसएनएल इस योजना से लगभग 7,000 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद कर रही है।
बीएसएनएल की वीआरएस योजना के मुतबिक, ऐसे सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी वीआरएस के पात्र हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा हो चुकी है।