ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: एयर इंडिया का 37 साल पुराना फाइव स्टार होटल सेंटूर इस साल अक्टूबर से बंद हो जाएगा। इस होटल को 300 करोड़ रुपये में आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) खरीदेगी। इस होटल को 1982 में एशियाई खेलों के लिए बनाया गया था। इस होटल में 375 कमरे हैं। इस होटल को तोड़कर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) कंपनी मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करेगी। इसी होटल में एयर इंडिया का शेफएयर का भी ऑफिस है। जहां एयर इंडिया के यात्रियों के लिए खाना बनता है।

होटल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार इस होटल के बंद होने से अक्टूबर से एयर इंडिया के यात्रियों के लिए खाना भी बाहर से मंगाना होगा। होटल सेंटूर बंद होने से यहां काम कर रहे 275 कर्मचारियों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी। होटल सेंटूर में साल 1982 में दिल्ली एयरपोर्ट का एकमात्र होटल था। इस होटल में खुला चाइनीज रेस्टोरेंट दिल्ली का पहला चाइनीज रेस्टोरेंट है।

इस होटल के बंद होने के बाद एयर इंडिया के पास जम्मू और श्रीनगर में बने 2 होटल ही बचेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख