नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि रेलगाड़ियों के परिचालन के लिए निजी कंपनियों की भागीदारी समेत विभिन्न विकल्पों की जांच की जा रही है। गोयल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘भारतीय रेल के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं मुहैया कराने के लिए, भारतीय रेल द्वारा यात्री गाड़ियां चलाने के लिए निजी कंपनियों की भागीदारी समेत विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। गोयल ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा परिचालन के लिए अभी तक किसी भी विशिष्ट यात्री गाड़ी की पहचान नहीं की गयी है।
बहरहाल सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने नयी दिल्ली-तेजस एक्सप्रेस को इस काम के लिहाज से चिह्नित किया है लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। उधर रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने प्रीतम मुंडे के पूरक प्रश्न के उत्तर में सदन में बुधवार को कहा कि सरकार निजी कंपनियों द्वारा ट्रेनों के परिचालन पर भी विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि विचार चल रहा है कि निजी लोग इस क्षेत्र में निवेश के लिए आएं और ट्रायल आधार पर परिचालन शुरू करें।