ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों को अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। निर्मला सीतारमण ने एक रुपया सेस और एक रुपया एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का एलान किया है। इससे शनिवार से पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल की कीमत 2.30 रुपये प्रति लीटर ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

इनके लिए देना होगा पैसा

पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी, रोड-इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जाएगा। अब शनिवार से लोगों को दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त खर्च करना होगा। इसके साथ ही सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़कर 12.5 फीसदी हुई।

पेट्रोल पर इतनी है एक्साइज ड्यूटी

अगर दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल पर 17.98 रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगती है। यह अब बढ़कर 18.98 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा देश के कई राज्यों व शहरों में स्थित नगर निगम भी अपनी तरफ से सेस लगाते हैं, जिससे इसकी असल कीमत में और इजाफा होने की उम्मीद है।

 

डीजल पर इतना पैसा एक्साइज के तौर पर

दिल्ली की बात करें तो लोगों को 38.20 रुपये प्रति लीटर बेस प्राइस लगता है। यह डीलर को 38.48 रुपये में मिलता है। फिर इसमें 13.83 रुपये की एक्साइज ड्यूटी, 2.49 रुपये डीलर कमीशन, वैट 9.47 रुपये लगता है। इस हिसाब से लोग 64.27 रुपये चुका रहे हैं। वहीं अब इसमें एक रुपये प्रति लीटर के अतिरिक्त राज्यों और नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले सेस के तौर पर पैसा देना होगा।

बढ़ी हुईं कीमतें शनिवार से लागू हो जाएंगी। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख