नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की मार्केट पूंजी गुरुवार को आठ लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। इसके साथ ही यह आंकड़ा हासिल करने वाली रिलायंस पहली भारतीय कंपनी भी बन गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.72 फीसदी बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 1268 पर पहुंच गए। इस लाभ के साथ ही कंपनी की बाजार पूंजी 8,04,247.76 करोड़ रुपये हो गई।
वहीं, इससे पहले 13 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट पूंजी 7 लाख करोड़ पहुंची थी। टीसीएस के बाद इस आंकड़ें को छूने वाली रिलायंस दूसरी भारतीय कंपनी बनी थी। बता दें कि आज सेंसेक्स 38,356.55 आंकड़ें तक पहुंची थी जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में भारी उछाल देखा गया।