नई दिल्ली: मोदी सरकार ने देश में सी प्लेन सर्विस को फैलाने का रास्ता साफ कर दिया है। सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में सी-प्लेन उतारने के लिए अड्डे बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उक्त जानकारी आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से दी गई। मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम सी-प्लेन के अड्डे गुजरात के साबरमती, सरदार सरोवर बांध और ओडिशा की चिल्का झील के पास बनेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करते हुए लिखा देश के विभिन्न राज्यों में सी-प्लेन के अड्डे बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और धार्मिक मान्यता रखने वाली जगहों से कनेक्टिविटी अच्छी होगी।
मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि सी-प्लेन के हवाई अड्डे बनाने के नियम और लाइसेंस के नियमों के बारे में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) पहले ही जानकारी दे चुका है। भारत में सी-प्लेन को नई पहचान पीएम मोदी द्वारा उसके इस्तेमाल के बाद मिली थी। पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी ने गुजरात में सी-प्लेन का सफर किया था। तब पीएम मोदी साबरमती तट से सी-प्लेन में बैठकर अंबाजी मंदिर तक गए थे।
पीएम मोदी ने तभी कहा था हमारे पास हर जगह हवाई अड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है।