नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई I) के नए चेयरमैन रजनीश कुमार होंगे। वह अरुंधति भट्टाचार्य की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल इस सप्ताह खत्म हो रहा है। रजनीश कुमार अभी एसबीआई में ही मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
उन्होंने 1980 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी। वह इसके कई डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं। 2015 में मैनेजिंग डायरेक्टर (नेशनल बैंकिंग ग्रुप) बनने से पहले रजनीश कुमार एसबीआई की मर्चेंट बैंकिंग डिवीजन, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के प्रमुख थे।
भट्टाचार्य एसबीआई की चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त होने से पहले एसबीआई I कैप्स की हेड थीं। भट्टाचार्य 2013 में एसबीआई की पहली महिला चेयरमैन बनी थीं।
बैंक के साथ पांच एसोसिएट बैंकों और भारतीय महिला बैंक के अप्रैल में मर्जर के काम को बिना किसी रुकावट के करने के लिए उन्हें अक्टूबर 2016 में एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया गया था।