नई दिल्ली: भारतीय रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। मार्च 2018 तक रेल यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क यानी सर्विस चार्ज देने से मिली छूट जारी रहेगी। सरकार ने पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद टिकट बुकिंग में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह राहत दी थी।
इस छूट को पहले इस साल 30 जून और इसके बाद 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था। रेलवे बोर्ड ने 29 नवंबर को भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूररिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) को यह छूट अगले साल मार्च अंत तक बढ़ाने का निर्देश दिया था।
आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर प्रति टिकट 20 से 40 रुपये सेवा शुल्क लगता था। यानी साफ तौर पर रेलवे की टिकट खिड़की से टिकट बुक कराने की बजाए आपको आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने में फायदा मिलेगा।
हर टिकट पर आप 20 रुपये से लेकर 40 रुपये तक बचा सकते हैं।