ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: देश में बढ़ती जा रही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने के लिए मोदी सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पहले कदम के तहत डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये कम कर दी गई है जिससे लोगों को राहत मिली है वहीं सरकार का दूसरा कदम भी तैयार है। 

इस कदम के तहत पेट्रोलियम मंत्रालय राज्यों से भी वैट घटाने की अपील करेगा। इस बाबत पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी में पेट्रोल-डीजल पर लागू वैट घटाने का आग्रह किया जाएगा।

दरअसल लोगों को लगता है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों पर दबाव डालकर पेट्रोल और डीजल सस्ता करवा सकती है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। केंद्र सरकार सिर्फ आग्रह ही कर सकती है उसको मानना न मानना ये राज्य सरकारों पर निर्भर करता है। जहां पर भाजपा या भाजपा सहयोगियों की सरकार है वहां तो आग्रह स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं आएगी लेकिन अन्य राज्यों में समस्या पैदा हो सकती है।

उधर, केंद्र सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि कहा कि सरकार ऑयइल मार्केटिंग कंपनियों को भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की कोशिशों को बल देने के लिए अपनी तरफ से कीमत में कुछ कटौती करने को कहा जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख