अलवर: योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि शीघ्र ही टेक्सटाइल मार्केट में उतरेगी और टेक्सटाइल से संबंधित सभी तरह के कपड़े तैयार किए जाएंगे। रामदेव आज अलवर में पतंजलि द्वारा लगाई गई तेल मिल के उद्घाटन समारोह में आए थे। उन्होंने कहा कि भारत में खाद्य तेलों के दो लाख करोड़ रुपए की मार्केट है और ज्यादातर तेल खाद्य पदार्थों में विदेशी मार्केट का कब्जा है।
उन्होंने कहा कि अडानी जैसे ग्रुप आधा विदेशी है और उन्हें इस बात पर अचरज होता है कि अदानी जैसे ग्रुप भी विदेशी है और उसने विदेशी मार्केट से अपना हाथ मिला रखा है।
उन्होंने कहा कि भारत का 70 फीसदी मार्केट विदेशी कंपनियों के हाथों में है और उनका एक ही मकसद है कि भारत में विदेशी कब्जे को खत्म किया जाए और स्वदेशी मार्केट को पनपाया जाए। इसलिए पतंजलि अपने सभी प्रोडक्ट का विस्तार भारत में कर स्वदेशी की अलख जगा रही है। उन्होंने कहा कि अलवर में कच्ची घानी का तेल तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा पशु आहार भी तैयार किया जाएगा। उन्होंने पशु आहार में चार फ़ीसदी यूरिया की मिलावट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा यूरिया ज्यादा डालने से पशुधन पर संकट पैदा होता है और पशुओं के लिए हानिकारक होता है।
उन्होंने कहा कि यूरिया का सेवन करने से दुधारू पशुओं का दूध फट भी सकता है। उन्होंने कहा कि पतंजलि द्वारा यूरिया रहित पशु आहार तैयार किया जाएगा।