ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने सोमवार को स्वीकार किया कि अर्थव्यवस्था में कुछ समस्याएं हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार इन समस्याओं को युद्ध स्तर पर सुधारने में लगी हुई हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने भारत के आर्थिक विकास की दर कम होने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे 'बड़े सुधारों' को कारण बताया और कहा कि यह संकट अस्थायी है।

गडकरी ने नई दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संवाददाताओं से कहा, 'जब सुधार होते हैं, तो शुरुआत में कुछ समस्याएं आती हैं। सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है। हम इस दिशा में कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जहां भी जरूरत है, वहां समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

गडकरी ने कहा, 'यह स्थिति थोड़े समय के लिए है। इसमें काफी सुधार होगा। हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।' गडकरी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली को एक अद्वितीय कदम बताते हुए इसे तेज गति से लागू किए जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की प्रंशसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों और केंद्र के बीच कुछ मुद्दे हैं, जिन पर काम किया जा रहा है।

गडकरी ने कहा, 'लंबे समय में विकास दर दोहरे अंकों में होगी।' गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए मोदी सरकार खर्च बढ़ाने की योजना बना रही है और इस योजना के तहत सरकार अर्थव्यवस्था में करबी 500 अरब रुपये डालने का मन बना चुकी है। इसके लिए मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को संशोधित करने का भी फैसला लिया जा चुका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख