नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उन 6 बैंकों के खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर यह है कि जल्द ही वो नई चेकबुक के लिए आवेदन कर दें क्योंकि 30 सितंबर से उनकी पुरानी चेकबुक अवैध घोषित कर दी गई है। इसकी जानकारी एसबीआई बैंक ने दे दी है। बैंक ने पुरानी चेकबुक इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख 29 सिंतबर ही रखी है, इसके बाद 30 सितंबर से पुरानी चेकबुक अमान्य हो जाएगी।
साथ ही इस पर लिखे पुराने आईएफएस (इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम) कोड भी अवैध हो जाएंगे। एसबीआई ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को इसके बारे में सूचित कर दिया है। नई चेकबुक के लिए ग्राहक ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो एटीएम और एसबीआई ब्रांच में जाकर भी आवेदन कर सकते है। आपको एक बार फिर याद दिला दें कि एसबीआई में विलय हुए इन छह बैंकों के खाताधारकों को नई चेकबुक के लिए आवेदन करना है।
1. स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
2. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
3. स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
4. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर
5. स्टेट बैंक ऑफ रायपुर
6. भारतीय महिला बैंक