नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से मंदिर, उनमें प्रवेश-दर्शन, पूजा सामग्री, प्रसाद, गाय का घी और अन्य गो-उत्पादों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखने का अनुरोध किया है। विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रसाद और पूजा सामग्रियों पर कर नहीं लगे। पत्र की प्रति सोमवार को यहां मीडिया को जारी की गई। विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की रविवार को गुजरात के बडताल में संपन्न हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि सरकार को इस संबंध में लोगों की भावनाओं से अवगत कराया जाए। राय ने कहा, ऐसी जानकारी मिली है कि श्री तिरुपति मंदिर और उनके समान अन्य बड़े मंदिरों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रसाद पर भी जीएसटी लगाया गया है। हमारा आग्रह है कि इस कर को तुरंत वापस लिया जाए। देश में प्रसाद पर जीएसटी लगाने की तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है।
अत: इस पर तुरंत ध्यान दिया जाए।