ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

लंदन: पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में पठानकोट में वायु सेना केंद्र पर आतंकी हमले में हो रही जांच में उनका देश करीब से सहयोग कर रहा है। विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को एक टीम भेजी थी जिसने नयी दिल्ली और पठानकोट में हमला स्थल, दोनों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जांच पर भारत के साथ ‘‘करीब से सहयोग’’ कर रहा है। ‘पाकिस्तान की विदेश नीति का रणनीतिक दृष्टिकोण’ पर कल शाम चैथम हाउस में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम उन जांच को पूरी तरह कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के साथ हमारा संबंध शांतिपूर्ण पड़ोस के हमारे ख्वाब को अब भी चुनौती है। पिछले साल दिसंबर में भारत की विदेश मंत्री के दौरे के बाद हम द्विपक्षीय वार्ता के लिए सैद्धांतिक तौर पर राजी हुए जिसे पहले कंपोजिट और अब समग्र वार्ता कहा जाता है।

बीजिंग: चीन ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र से जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने के प्रयास को रोकने का उसका फैसला ‘तथ्यों और संबंधित प्रस्तावों’ के अनुरूप है। चीन की तरफ से यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने चीन के अपने समकक्षों के साथ यह मुद्दा उठाया था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के उनके समकक्ष यांग जिएची के बीच कल महत्वपूर्ण सीमा वार्ता से पहले चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि चीन अजहर मुद्दे पर भारतीय पक्ष सहित सभी संबंधित पक्षों के साथ ‘अच्छी तरह से बातचीत’ कर रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने समकक्षों से बातचीत में कल अजहर मुद्दे को मजबूती से उठाकर चीन से अपने रूख की समीक्षा करने के लिए कहा था। हुआ ने दोहराया कि बीजिंग का फैसला ‘तथ्यों’ और ‘संबंधित’ संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुरूप है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा अपने आगामी इंग्लैंड दौरे में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भोज में शिरकत करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया, ‘राष्ट्रपति की आगामी ब्रिटेन यात्रा के दौरान 22 अप्रैल को विंडसर कैसल में महारानी एजिलाबेथ द्वितीय और हिज रॉयल हाइनेस द ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग द्वारा आयोजित निजी भोज में प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ राष्ट्रपति ओबामा शामिल होंगे।’ उन्होंने बताया कि ड्यूक और डचेज ऑफ कैम्ब्रिज एवं राजकुमार हैरी उस शाम केनसिंगटन पैलेस में एक निजी भोज के दौरान 54 वर्षीय राष्ट्रपति और मिशेल की मेजबानी करेंगे। पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार, राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनकी एक द्विपक्षीय बैठक तथा संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी होगा।

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती धमाके में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 200 लोग घायल हैं। एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है, लेकिन अब भी गोलीबारी की आवाज़ सुनी जा रही है। काबुल पुलिस के प्रमुख अब्दुल रहमान रहिमी ने संवाददाताओं को बताया, बम विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें से ज्यादातर सामान्य नागरिक हैं। अफगान सुरक्षा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो हमलावर अब भी पास की इमारत में छिपे हैं। ये धमाका अमेरिकी दूतावास और नाटो मिशन के पास हुआ है हालांकि दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी पूरी तरह महफूज हैं। हमले के बाद भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफगान खुफिया एजेंसी के कार्यालय के समीप हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढक गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, पहला विस्फोट कार में एक आत्मघाती हमलावर ने किया और संभवत: एक या दो हमलावर अब तक प्रतिरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख