ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बीजिंग: अपने रुख पर कायम चीन ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से आतंकवादी घोषित करवाने के भारत के प्रयास को विफल करने के अपने निर्णय को सही ठहराया है। चीन ने अपने रुख को ‘उचित और तथ्यों पर आधारित’ करार दिया। चीन के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन की आलोचना के जवाब में कहा, ‘चीन हमेशा तथ्यों पर आधारित 1267 समिति की सूची के मुताबिक और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्तावों तथा संबंधित नियमों के मुताबिक उचित तरीके से काम करता है।’ अकबरूद्दीन ने चीन की आलोचना करते हुए कहा था कि आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं को सूचीबद्ध करने में वह हमेशा ‘छिपे वीटो’ के साथ काम करता है। विदेश मंत्रालय ने लिखित सवाल के जवाब में कहा, ‘हमने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि की टिप्पणी पर गौर किया है।’ इसने कहा, ‘चीन और भारत दोनों आतंकवाद से पीड़ित है और आतंकवाद से लड़ने की बात जब आती है तो दोनों की स्थिति एक जैसी है।’

चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के वीटो प्राप्त पांच देशों में शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख