ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

 माशिकी (जापान): जापान के दक्षिणी क्षेत्र में शनिवार को जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गये। भूकंप से अब तक कुल ग्यारह लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र दक्षिणी क्षेत्र के समीप था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.3 मापी गई। मीडिया रिर्पोटों के अनुसार, भूकंप से अब तक ग्यारह की मौत हो चुकी है और घायल 760 लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई क्षेत्रों में इमारतें ध्वस्त हो गई और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रधानमंत्री आबे ने भूकंप से हुये नुकसान का पता लगाने और राहत एवं बचाव कार्य तत्परतापूर्वक चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। इससे पहले जापान के दक्षिणी पूर्वी भाग में कल आये भूकंप में नौ व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और लगभग एक हजार लोग घायल हो गये थे। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद अरियाकी और यतसुशिरो समुद्र तट पर सुनामी की चेतावनी जारी की थी और लोगों को तटीय क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा था।

हालांकि सूनामी की चेतावनी बाद में वापस ले ली गई थी। जापान एक भूकंप प्रभावित क्षेत्र है इसलिये वहां निर्माण कार्य को लेकर बहुद सख्त दिशा निर्देश तय किये गये हैं फिर भी भूकंप के कारण कई इमारत कांपने लगीं। गौरतलब है कि मार्च 2011 में जापान के उत्तरी इलाके में रिक्टर पैमाने पर नौ की तीव्रता वाले भूकंप से उत्पन्न सूनामी की वजह से लगभग बीस हजार लोगों की मौत हो गई थी और एक परमाणु संयंत्र को भी नुकसान पहुंचा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख