ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रियाद: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संबंधों के तनाव के बावजूद आज सऊदी अरब में खाड़ी देशों के नेताओं से मुलाकात कर इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अभियान तेज करने पर जोर दिया। राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा के कार्यकाल में सिर्फ नौ माह बचे हैं और ऐसे में यह शायद राष्ट्रपति के तौर पर उनका आखिरी खाड़ी दौरा होगा। ओबामा ने खाड़ी के छह देशों के नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन में ली गई तस्वीर पोस्ट की। इसमें सऊदी के शाह सलमान भी नजर आ रहे हैं। अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में ओबामा उन सुन्नी सहयोगियों को फिर से भरोसे में लेने की कोशिश कर रह हैं जो उनके क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी यानी शिया बहुल ईरान के साथ अमेरिका के बढ़ते संबंधों से नाराज हैं। इराक और सीरिया के व्यापक हिस्सों पर कब्जा कर चुके इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हाल के महीनों में प्रगति होने के बाद ओबामा ने सउदी की राजधानी में खाड़ी देशों की सहयोग परिषद के शिखर सम्मेलन में शिरकत की है। सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देश अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हैं। यह गठबंधन आईएस के खिलाफ हवाई हमले करता है। इराक में लगभग 4000 अमेरिकी सैनिक इस अभियान के तहत तैनात हैं।

काहिरा: धन की कमी से जूझ रहा खुद को इस्लामिक स्टेट बताने वाला आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने घायल लड़ाकों को जान से मार रहा है, ताकि उनके अंग निकालकर विदेशों में अवैध तरीके से बेचे जा सकें। अरबी भाषा के अखबार अल-सबाह ने इराकी शहर मोसुल में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से एक खबर में कहा, 'डॉक्टरों को एक जख्मी आईएसआईएल आतंकवादी के शरीर के अंग निकालने के लिए धमकाया गया।' इरानी न्यूज एजेंसी फार्स की खबर के अनुसार, संगठन के आतंकवादियों को मोसुल के दक्षिणी हिस्से में नुकसान के बाद बजट कम पड़ने लगा है और इस वजह से वे खबरों के मुताबिक अपने उन आतंकियों को ही मार रहे हैं, जो घायल हो चुके हैं। ऐसा उनके दिल और गुर्दे निकालकर उन्हें बेचने के लिए किया जा रहा है। अखबार के अनुसार आईएसआईएस मोसुल की जेलों में कैदियों को रक्तदान करने के लिए मजबूर करता है और उनकी मौत की सजा को टालने का प्रयास करता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उनके खून का फायदा उठाया जा सके।

काहिरा: धन की कमी से जूझ रहा खुद को इस्लामिक स्टेट बताने वाला आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने घायल लड़ाकों को जान से मार रहा है, ताकि उनके अंग निकालकर विदेशों में अवैध तरीके से बेचे जा सकें। अरबी भाषा के अखबार अल-सबाह ने इराकी शहर मोसुल में एक अज्ञात सूत्र के हवाले से एक खबर में कहा, 'डॉक्टरों को एक जख्मी आईएसआईएल आतंकवादी के शरीर के अंग निकालने के लिए धमकाया गया।' इरानी न्यूज एजेंसी फार्स की खबर के अनुसार, संगठन के आतंकवादियों को मोसुल के दक्षिणी हिस्से में नुकसान के बाद बजट कम पड़ने लगा है और इस वजह से वे खबरों के मुताबिक अपने उन आतंकियों को ही मार रहे हैं, जो घायल हो चुके हैं। ऐसा उनके दिल और गुर्दे निकालकर उन्हें बेचने के लिए किया जा रहा है। अखबार के अनुसार आईएसआईएस मोसुल की जेलों में कैदियों को रक्तदान करने के लिए मजबूर करता है और उनकी मौत की सजा को टालने का प्रयास करता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा उनके खून का फायदा उठाया जा सके।

न्यूयॉर्क: मैनहट्टन के अरबपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हाल में कुछ प्राइमरी में हार मिलने के बाद खेल का रुख बदलने वाले न्यूयार्क प्राइमरी चुनाव जीतकर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की अपनी-अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है। स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे मतदान समाप्त होने के बाद मीडिया संस्थानों ने घोषणा की कि ट्रंप (69) और हिलेरी (68) ने न्यूयॉर्क प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ली है। ट्रंप को उनके गृह राज्य में मिली इस बड़ी जीत ने उनकी दावेदारी को एक नई लय दे दी हैं और उन्हें पार्टी उम्मीदवार बनने के लिए आवश्यक 1,237 डेलीगेटों की संख्या के निकट ला दिया है। आठ वर्षों तक न्यूयार्क की सीनेटर रहीं हिलेरी 59.3 प्रतिशत मतों के साथ अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से काफी आगे है। सैंडर्स को 40.8 प्रतिशत मत मिले है। आधे मतों की गणना के बाद ट्रंप 61.4 प्रतिशत मतों के साथ सीनेटर टेड क्रूज और गवर्नर जॉन कैसिच से काफी आगे थे। ट्रंप ने समर्थकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी जीत का भाषण देते हुए कहा कि वह ‘‘मेक्सिको और सभी अन्य देशों’’ से नौकरियां वापस लाने और अमेरिका की सेना और पूर्व सैनिकों में निवेश पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख