ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती धमाके में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 200 लोग घायल हैं। एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया है, लेकिन अब भी गोलीबारी की आवाज़ सुनी जा रही है। काबुल पुलिस के प्रमुख अब्दुल रहमान रहिमी ने संवाददाताओं को बताया, बम विस्फोट में 28 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें से ज्यादातर सामान्य नागरिक हैं। अफगान सुरक्षा सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दो हमलावर अब भी पास की इमारत में छिपे हैं। ये धमाका अमेरिकी दूतावास और नाटो मिशन के पास हुआ है हालांकि दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। भारतीय दूतावास के अधिकारी भी पूरी तरह महफूज हैं। हमले के बाद भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अफगान खुफिया एजेंसी के कार्यालय के समीप हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इस विस्फोट की आवाज कई मील दूर तक सुनाई दी और आसमान काले धुएं से ढक गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, पहला विस्फोट कार में एक आत्मघाती हमलावर ने किया और संभवत: एक या दो हमलावर अब तक प्रतिरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अफगान सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

माना जाता है कि तालिबान लड़ाई के बारे में दावे अक्सर बढ़ा चढ़ा कर करता है। अफगान राष्ट्रपति भवन के एक बयान में कहा गया है कि काबुल शहर के पुली महमूद खान इलाके के समीप आज हुआ आतंकी हमला अफगान सुरक्षा बलों के साथ लड़ाई में दुश्मन की साफ पराजय बताता है। पिछले मंगलवार को अफगान तालिबान ने अपनी गतिविधियां तेज करने का ऐलान किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख