ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लाहौर: संकट में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राहत देते हुए पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने आतंकवाद के आठ मामलों और एक दीवानी मामले में शुक्रवार को सुरक्षात्मक जमानत दे दी। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में 18 मार्च तक का वारंट है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख इमरान खान ने नौ मामलों में सुरक्षात्मक जमानत लेने के लिए बुलेटप्रूफ वाहन में लाहौर हाईकोर्ट की यात्रा की।

जियो टीवी के अनुसार, लाहौर हाईकोर्ट की दो सदस्यीय पीठ, जिसमें न्यायमूर्ति तारिक सलीम शेख और न्यायमूर्ति फारूक हैदर शामिल हैं, ने आतंकवाद की धाराओं के तहत दर्ज मामलों के खिलाफ दायर जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामाबाद में पांच मामलों के लिए अदालत ने पीटीआई प्रमुख को 24 मार्च तक और लाहौर में तीन मामलों के लिए 27 मार्च तक जमानत दी है।

इस बीच, न्यायमूर्ति सलीम ने उन जमानत याचिकाओं पर भी सुनवाई की जो इमरान खान ने अपने खिलाफ दर्ज दीवानी मामले के खिलाफ दायर की थीं।

नई दिल्ली: दुनिया के अलग-अलग देशों के बीच युद्ध, शस्त्रीकरण, शस्त्रों पर नियंत्रण और निरस्त्रीकरण में शोध के लिए काम करने वाली स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनियाभर में हथियारों का आयात करने वाला अव्वल मुल्क बना हुआ है। इसकी एक बड़ी वजह पड़ोसी देशों पाकिस्तान और चीन के साथ जारी तनाव है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक, एक और बात चिंताजनक है। भारत के 'नॉट-सो-फ्रेंडली' पड़ोसियों का झुकाव भी चीन की तरफ बढ़ रहा है। पिछले पांच सालों, यानी 2018 से 2022 के दौरान पाकिस्तान ने 2013-17 की तुलना में हथियारों का 14 फीसदी ज़्यादा आयात किया और अपनी ज़रूरत का तीन-चौथाई से भी ज़्यादा हिस्सा पाकिस्तान ने चीन से ही मंगवाया है।

दुनियाभर के सबसे बड़े हथियार आयातक देशों की सूची में पाकिस्तान आठवें पायदान पर है, और हथियारों के कुल वैश्विक आयात का 3.7 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान ने खरीदा है। पाकिस्तान के कुल हथियार आयात का 77 फीसदी हिस्सा चीन से आता है। जबकि 5.1 फीसदी स्वीडन से और 3.6 फीसदी हिस्सा रूस से पूरा होता है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने संघीय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी की योजना देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने की "लंदन योजना" का हिस्सा है। एक वीडियो संदेश में इमरान ने कहा, 'यह लंदन की योजना का हिस्सा है। इसमें इमरान को जेल में डालने, पीटीआई को गिराने और नवाज शरीफ के खिलाफ सभी मामलों को खत्म करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।'

इमरान खान ने आगे कहा कि वह लोगों पर हमले के पीछे के कारण को नहीं समझ पा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही आश्वासन दिया था कि वह 18 मार्च को अदालत में पेश होंगे। बुधवार की तड़के लाहौर में तनाव व्याप्त होने के बीच इमरान खान की ये टिप्पणियां आईं। इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पीटीआई अध्यक्ष के जमान पार्क स्थित आवास पर और अधिक सुरक्षा बलों को बुलाया गया है। पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच 14 घंटे से अधिक समय से इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रही है।

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट के एक द्विदलीय प्रस्ताव के अनुसार, अमेरिका मैकमोहन रेखा को चीन और अरुणाचल प्रदेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता देता है और अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा मानता है। सीनेटर जेफ मर्कले के साथ सीनेट में प्रस्ताव पेश करने वाले सीनेटर बिल हैगर्टी ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब चीन मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए लगातार गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है, अमेरिका के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इस क्षेत्र में अपने रणनीतिक भागीदारों, खासकर भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे।''

चीन कर रहा है यथास्थिति बदलने की कोशिश 

सीनेटर जेफ ने मंगलवार को कहा, ‘‘यह द्विदलीय प्रस्ताव अरुणाचल प्रदेश को स्पष्ट रूप से भारत के अभिन्न हिस्से के रूप में मान्यता देने के लिए सीनेट के समर्थन को दर्शाता है, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर यथास्थिति को बदलने के लिए चीन की सैन्य आक्रामकता की निंदा करता है और मुक्त एवं खुले भारत-प्रशांत के समर्थन के लिए अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और ‘क्वाड' (चतुष्पक्षीय संवाद समूह) को मजबूत करता है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख