ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

न्यूयॉर्क: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सदस्य और आतंकी हाफिज सईद के करीबी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान की जेल में मौत हो चुकी है। यह पुष्टि 7 महीने बाद हुई है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने गुरुवार को भुट्टावी की मौत की पुष्टि कर दी है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी हाफिज सईद का डिप्टी था और मुंबई हमलों में शामिल गुर्गों को तैयार करने में उसने भूमिका निभाई थी।

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जब हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया था तब भुट्टावी ने कम से कम दो मौकों पर लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के कार्यवाहक के रूप में कार्य किया था।

मुंबई आतंकी हमले के लिए लड़ाकों को दी थी ट्रेनिंग

संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी भुट्टावी ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के लिए लश्कर के हमलावरों को प्रशिक्षित किया था। उनसे दो मौकों पर आतंकवादी संगठन के प्रमुख के रूप में काम किया था।

बीजिंग: भारत और मालदीव में भड़के तनाव के बीच चीन ने आग में घी डालने का काम किया है। चीन ने भारत का नाम लिए बगैर कहा है कि अगर किसी देश ने मालदीव के आंतरिक मामले में हस्‍तक्षेप करने की कोशिश की तो वह इसका व‍िरोध करेगा।

मालदीव के साथ खड़ा है चीन

गौरतलब है कि इन दिनों मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बुधवार (10 जनवरी) को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच पर्यटन सहयोग सहित 20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। लेकिन इस मुलाकात के बाद भारत को लेकर मालदीव का एक बयान आया, जिसमें कहा गया कि मालदीव अपने देश में चीन व‍िरोधी गतिव‍िधियों को नहीं होने देगा। साथ ही मालदीव एक बेल्ट और रोड की चीन नीति का पालन करेगा।

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और 2024 चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के नामांकन के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ोर देकर कहा है कि अगर वह दोबारा राष्ट्रपति चुने गए, तो वह कम से कम एक दिन के लिए तानाशाह हो जाएंगे।

गौरतलब है कि इस टिप्पणी से एक ही दिन पहले उन्होंने खुद पर मुकदमा चलाए जाने की सूरत में समूचे संयुक्त राज्य अमेरिका में 'हंगामे' की चेतावनी दी थी। दरअसल, अपील अदालत में जारी सुनवाई का रुख इसी दिशा में जाता दिख रहा है कि राष्ट्रपति के तौर पर मुकदमे से छूट दिए जाने का उनका दावा खारिज किया जा सकता है।

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने भाषणों में बार-बार कहते आ रहे हैं कि ट्रंप को दूसरा कार्यकाल हासिल हुआ, तो अमेरिकी लोकतंत्र में उथल-पुथल पैदा हो जाएगी।

फॉक्स न्यूज टाउनहॉल में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके विरोधी उन्हें तानाशाह पुकारकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क की एक अदालत ने फेडरल गवर्नमेंट को निखिल गुप्ता के वकीलों द्वारा दायर एक प्रस्ताव का जवाब देने को कहा है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि अमेरिका की धरती पर एक खालिस्तानी आतंकवादी को मारने की साजिश में निखिल गुप्ता के खिलाफ जो भी सबूत हैं उन्हें पेश किया जाए।

अमेरिकी जिला न्यायाधीश विक्टर मारेरो ने आदेश में कहा है कि 4 जनवरी, 2024 को, बचाव पक्ष के वकील ने एक प्रस्ताव दायर किया, जिसमें अनुरोध किया गया कि अदालत सरकार को निर्देश दे कि वह बचाव पक्ष के वकील को अभी तक की जांच में मिले सबूत को देना शुरू करे।

मारेरो ने अपने आदेश में आगे कहा कि न्यायालय इसके द्वारा सरकार को इस आदेश की तारीख के तीन दिनों के भीतर मजबूर करने के प्रस्ताव पर जवाब दाखिल करने का निर्देश देता है।

बता दें कि अभियोजक ने आरोप लगाया है कि निखिल गुप्ता अमेरिका और कनाडा की दोहरी नागरिकता वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश में भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख