न्यूयॉर्क: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सदस्य और आतंकी हाफिज सईद के करीबी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तान की जेल में मौत हो चुकी है। यह पुष्टि 7 महीने बाद हुई है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने गुरुवार को भुट्टावी की मौत की पुष्टि कर दी है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी हाफिज सईद का डिप्टी था और मुंबई हमलों में शामिल गुर्गों को तैयार करने में उसने भूमिका निभाई थी।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जब हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया था तब भुट्टावी ने कम से कम दो मौकों पर लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के कार्यवाहक के रूप में कार्य किया था।
मुंबई आतंकी हमले के लिए लड़ाकों को दी थी ट्रेनिंग
संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी भुट्टावी ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के लिए लश्कर के हमलावरों को प्रशिक्षित किया था। उनसे दो मौकों पर आतंकवादी संगठन के प्रमुख के रूप में काम किया था।
बीते साल पाकिस्तान में हुई थी मौत
पिछले साल मई में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की जेल में उसकी मौत हो गई थी, जहां वह आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में सजा काट रहा था।