वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को यूक्रेन पर रूस के हमले को रोकने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किसी भी प्रत्यक्ष हस्तक्षेप से इंकार किया और चेतावनी दी कि क्रेमलिन के खिलाफ नाटो गठबंधन अगर खड़ा होता है तो यह सीधे "तीसरा विश्व युद्ध" की स्थिति होगी। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक भाषण में कहा, "हम यूक्रेन में रूस के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ेंगे।
बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने पोलैंड की तरफ से यूक्रेन को फाइटर जेट्स दिए जाने की योजना को "बेहद जोखिम भरा" बताते हुए खारिज कर दिया था। अमेरिका ने कहा था कि रूस इसे सैन्य उकसावे के तौर पर देख सकता है। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद इस योजना पर यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों और अमेरिका के बीच पहली बार किसी बात पर असहमति बनी है। इसके अलावा दोनों पक्ष एक साथ हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन की सरकार ने रूस का सामना करने के लिए पश्चिमी देशों से हथियारों और फाइटर जेट्स की मांग की थी। जेलेंस्की ने कहा था, "बिना आपके (ईयू), यूक्रेन अकेला पड़ जाएगा. हमने अपनी ताकत साबित कर दी है।
उन्होंने कहा, हमने साबित कर दिया है कि हम बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे आप हैं। इसलिए अब साबित करें कि आप हमारे साथ हैं, साबित करें आप हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे।"