कीव: रूस और यूक्रेन के युद्ध राजधानी कीव में सप्ताहंत का कर्फ्यू हटा दिया गया है। भारत ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकासी के लिए ट्रेन स्टेशन जाने को कहा है। यूक्रेन में भारत के करीब 15 हजार नागरिक फंसे हुए हैं और उनमें अधिकतर छात्र हैं।
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया है कि भारतीय छात्रों को निकालने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का इंतजाम किया गया है। रेलवे स्टेशन से यूक्रेन के पश्चिमी हिस्सों तक ट्रेन जाएगी। ट्वीट में कहा गया है, कीव में सप्ताहंत का कर्फ्यू हटाया गया है। सभी छात्रों से अपील है कि पश्चिमी हिस्सों के लिए अपनी यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचें। यूक्रेन रेलवे बचाव कार्य के लिए स्पेशल ट्रेन चला रही है।
इसके अलावा वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए प्रशासन ने स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। यूक्रेन की सरकार की तरफ से कहा गया है कि छात्र यहां से निकलकर सुरक्षित स्थानों तक चले जाएं। यहां दोबारा कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
यूक्रेन संकट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, सूत्रों का कहना है कि कुछ केंद्रीय मंत्री भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन भी जा सकते हैं।