वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंच चुके हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमल हैरिस के साथ बैठक सहित कई बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी क्वाड नेताओं के एक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे और 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करेंगे। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका जाने के रास्ते से अपने विमान के अंदर की झलक पेश करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की। प्रधानमंत्री की इस तस्वीर में वे विमान की सीट पर बैठकर अपने समय का उपयोग फाइलें देखने में करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लंबी उड़ान में कागजात और फाइलों को देखने का अवसर मिल जाता है'।
पीएम मोदी का विशेष विमान वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पर हल्की बारिश के बीच उतरा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से छाता लेकर बाहर निकले और लोगों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री के साथ विशेष विमान में एनएसए अजित डोभाल, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला समेत उच्च अधिकारी भी पहुंचे हैं।
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की। उनके साथ रक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, एयर कमोडोर अंजन भद्र, नौसेना कोमोडोर निर्भया बापना और अमेरिकी उप प्रबंधन और संसाधन मंत्री टीएच ब्रायन मैककॉन ने स्वागत किया।
स्वागत के इंतजार में खड़े लोगों से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी विमान से उतरने के बाद स्वागत करने का इंतजार कर रहे लोगों से मिले। कोरोना संक्रमण के डर के बावजूद पीएम मोदी ने लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन किया और उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उनका आभारी हूं। प्रवासी भारतीय हमारी ताकत हैं। यह सराहनीय है कि भारतीय प्रवासियों ने दुनियाभर में खुद को कैसे प्रतिष्ठित किया है।
पीएम मोदी अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से आज मुलाकात करेंगे
इसके बाद पीएम मोदी करीब 12:30 बजे (आईएसटी) अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए आइजनहावर एक्जक्यूटिव ऑफिस के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों, खासकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशेंगे। शनिवार को पीएम मोदी यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे।
कई कंपनियों के सीईओ समेत ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी आज गुरुवार को पांच बड़ी कंपनियों- क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह करीब 11 बजे (आईएसटी) विलार्ड होटल में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात करेंगे।