ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि उसने अफगानिस्तान के साथ लगती अपनी 2400 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा पर बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया है। पाकिस्तान ने यह कदम आतंकवादियों की ओर से बढ़ती घुसपैठ के बीच उठाया है जिससे दोनों देशों के संबंधों पर प्रभाव पड़ा है। पाकिस्तान सेना ने पाकिस्तान अफगानिस्तान की पूरी सीमा पर चरणबद्ध तरीके से बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया है। पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ एक लंबी सीमा साझा करता है जो पर्वतीय क्षेत्र से होकर गुजरती है और इसके अधिकतर हिस्से पर गश्त नहीं होती। डुरंड रेखा ब्रिटिश शासकों ने 1896 में खींची थी और अफगानिस्तान इसे विवादास्पद मानता है। इसके साथ ही अफगानिस्तान सीमा पर बाड़ लगाने के पाकिस्तान के किसी तरह के प्रयास का भी विरोध करता है। गश्त के अभाव में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर होने वाली झड़पों के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। गत मई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच घंटों चली गोलीबारी में कम से कम 15 व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यद्यपि पाकिस्तान सेना ने एक बयान में कहा, पहले चरण में बाजौर, मोहमंद और खैबर एजेंसी में घुसपैठ के उच्च खतरे वाले क्षेत्रों में बाड़ लगाने का काम किया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख