ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

लंदन: ब्रिटेन की मौजूदा प्रधानमंत्री थेरेसा मे और विपक्षी नेता जेर्मी कोर्बिन में से किसी एक के हाथ में देश की कमान सौंपने का फैसला करने के लिए ब्रिटेन में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। 650 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद जारी मतगणना में 646 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मे की कंजर्वेटिव पार्टी को 315 और लेबर पार्टी को 261 सीटों पर जीत मिली है। स्कॉटलैंड नेशनल पार्टी को 35 सीटें मिली हैं। टेरेसा मे ने दक्षिण पूर्व इंग्लैंड की अपनी मैडनहेड सीट पर 37,780 मतों से जीत हासिल की है। टेरेसा ने अपनी सीट पर जीत हासिल करने के बाद अपने भाषण में कहा, इस समय, देश को स्थिरता की आवश्यकता है। कंजर्वेटिव पार्टी सबसे अधिक मत हासिल करने की राह पर है और स्थिरता मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा, मेरा संकल्प वही है जो हमेशा से था। नतीजे कुछ भी हो, कंजर्वेटिव पार्टी स्थिरता की पार्टी बनी रहेगी। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने भी लंदन की इस्लिंगटन नॉर्थ सीट पर 40,086 मत हासिल करके शानदार जीत हासिल की। इस जीत को अदभुत करार देते हुए उन्होंने टेरेसा मे को जाने और उनकी पार्टी के लिए राह बनाने को कहा। विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने टेरीजा मे को 'जाने' के लिए कहा ताकि उनकी पार्टी के लिए राह बन सके। उन्होंने कहा, ''राजनीति बदल गई है और लोग कह रहे हैं कि अब बहुत हो चुका। मुझे परिणाम पर गर्व है।

प्रधानमंत्री ने चुनाव कराए क्योंकि वह जनादेश चाहती थीं और जनादेश यह है कि उन्होंने सीटें गंवा दी हैं।'' कोर्बिन ने पहले भी ट्विटर पर दावा किया था कि लेबर पार्टी ने ''ब्रितानी राजनीति का चेहरा बदल दिया है।'' मतदान ब्रिटेन के समयानुसार रात 10 बजे और भारतीय समयानुसार देर रात दो बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुआ। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू की गई। मतदान के तुरंत बाद सामने आए एक्जिट पोल से संकेत मिले कि ब्रिटेन में कोई भी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाएगी। एक्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि कंजर्वेटिव 314 सीटों और लेबर 266 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख