वॉशिंगटन: एफबीआई निदेशक पद से हटाए गए जेम्स कोमे ने आरोप लगाए हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय प्रणाली में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। उनकी गवाही से अमेरिकी राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। कोमे ने आरोप लगाए हैं कि ट्रंप ने अपने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच बंद करने के लिए कहा था। साथ ही अपने प्रति वफादार रहने की मांग की थी। सात पन्नों की अपनी लिखित गवाही में कोमे ने ट्रंप के साथ हुई बातचीत का ब्योरा दिया है। यह गवाही शुक्रवार को कांग्रेस की सुनवाई के दौरान जारी होना था, लेकिन सीनेट सेलेक्ट कमिटी ने इसे एक दिन पहले ही जारी कर दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि कोमी की गवाही जारी होने के बाद व्हाइट हाउस अब बचाव की मुद्रा में है। डेमोक्रेटिक सीनेट एड मार्के ने कहा कि कोमे का बयान ट्रम्प के बर्ताव का उल्लेख करता है कि वह कितने अयोग्य एवं कितने बुरे गैर कानूनी शख्सियत हैं। उन्होंने कहा, ‘कई अवसरों पर ट्रम्प ने एफबीआई निदेशक से अपने प्रति वफादार रहने की मांग की थी। ऐतिहासिक संघीय जांच में दखल देने का प्रयास किया था। जब कोमे ने दोनों अनुरोधों को ठुकरा दिया तो उन्हें पद से हटा दिया गया।’
सीनेट एड मार्के ने यह भी कहा, ‘बार-बार और गलत तरीके से कोमे को अपने प्रशासन पर छाए बादल को हटाने के लिए कहना, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के मामले में जांच के संदर्भ में उन्हें जाने के लिए कहना और फिर आनन फानन में उन्हें एफबीआई निदेशक पद से हटा देना, इन सारे मामलों में ऐसा प्रतीत होता है कि डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय में बाधा पहुंचाई।’ हाउस माइनॉरिटी व्हिप स्टेनी एच हॉयर ने एक स्वतंत्र द्विदलीय निष्पक्ष जांच आयोग के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने की रूस की कोशिशों और ट्रंप प्रचार अभियान में उनकी भूमिका की तह तक जाने के लिए जांच होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस की प्रतिनिधि जैकी रोजेन ने कहा कि पूर्व एफबीआई निदेशक द्वारा तैयार टिप्पणियां बेहद चिंताजनक हैं। सांसद जिम हिम्स ने कहा कि कोमे का बयान एक ऐसी निराशाजनक तस्वीर पेश करता है, जिसमें राष्ट्रपति वफादारी को लेकर जुनूनी दिखाई दे रहे हैं। सीनेटर लिंडसे ओ ग्राहम का कहना है कि कोमे को भी कुछ कड़े सवालों के जवाब देने होंगे। आखिर क्यों उन्होंने इस पर ज्यादा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि कोई व्यक्ति न्याय में बाधा डालने की कोशिश कर रहा है, तो आपने कुछ क्यों नहीं किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी वकील ने कहा है कि ट्रंप एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे की कांग्रेस के समक्ष गवाही के बाद खुद को पूरी तरह दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं। ट्रंप के वकील मार्क कासोविटज ने एक बयान जारी कर कहा, ‘ट्रंप खुद को पूरी तरह दोषमुक्त महसूस कर रहे हैं। वह अपने एजेंडे के साथ आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं।’