ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

इस्लामाबाद: भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई को लेकर तदर्थ न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के समक्ष गुरुवार को तीन नाम रखेगा। कथित जासूसी के मामले में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को मौत की सजा सुनाई है। पाकिस्तान की निजी समाचार एजेंसी न्यूज नेटवर्क इंटरनेशनल (एनएनआई) के मुताबिक पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अशतर औसफ की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल द हेग में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष रोनी अब्राहम को नामों की सूची सौपेंगा। तदर्थ न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों नसीरल मुल्क और तस्सदुक हुसैन जिलानी और पूर्व अटॉनी जनरल मखदूम अली के नामों की सिफारिश की गई है। भारत ने जाधव को फांसी देने पर अंतरिम स्थगन लगाने की मांग को लेकर पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख